गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 139 अंकों की उछाल, निफ्टी 25,000 के करीब

 गिरने के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 139 अंकों की उछाल, निफ्टी 25,000 के करीब
नई दिल्ली। पिछले दो कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के बाद आज मंगलवार 20 मई 2025 को इस पर ब्रेक लग गया है। शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह करीब सवा नौ बजे सेंसेक्स 139 अंक ऊपर चढ़ा। जबकि निफ्टी भी 25000 के करीब जाकर खुला है। इसके साथ ही, आज कई कंपनियां अपने चौथी तिमाही के नतीजे भी जारी करने जा रही हैं, इनमें बजाज ग्लोबल, ऑटोमोटिव एक्सल्स,एपेक्स कैपिटल एंड फाइनेंस, ब्लैकरोज इंडस्ट्री, भाग्यनगर इंडिया, फोर्टिस हेल्थयेकर,  बीएलबी लिमिटेड,गोदावरी पावर एंड इस्पात, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं।
शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट देखने को मिला। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 271 अंक और टूट गया। जबकि मूडीज रेटिंग्स के अमेरिका की साख घटाये जाने के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 271.17 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 366.02 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 74.35 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ।