नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को TASMAC से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में तमिलनाडु में नए सिरे से छापेमारी की। मामले में ईडी के अधिकारियों ने बताया कि TASMAC अधिकारियों और एजेंटों से जुड़े करीब 10 ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की जा रही है। TASMAC राज्य सरकार का निकाय है, जिसका राज्य में शराब व्यापार पर एकाधिकार है। संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले में पहली छापेमारी मार्च में की थी। तब उसने कहा था कि TASMAC के संचालन में कथित अनियमितताएं पाई गई हैं, जिसमें टेंडर प्रक्रियाओं में हेरफेर और डिस्टिलरी कंपनियों के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये का ‘बेहिसाब’ नकद लेनदेन शामिल है।