एनडीए की पासिंग आउट परेड में समीक्षा अधिकारी होंगे गवर्नर वीके सिंह

 एनडीए की पासिंग आउट परेड में समीक्षा अधिकारी होंगे गवर्नर वीके सिंह
Political trustनई दिल्ली। मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की 148वीं पासिंग आउट परेड में समीक्षा अधिकारी होंगे। 30 मई को होने वाले इस समारोह में एनडीए से पास आउट होने वाली 17 महिला कैडेटों का पहला बैच भी दिखाई देगा। बता दें कि वीके सिंह पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। 17 महिला कैडेट 300 से अधिक एनडीए कैडेटों में से हैं जो प्रतिष्ठित संस्थान से पास आउट होंगे। महिला कैडेटों के पहले बैच को जून 2022 में एनडीए में शामिल किया गया था। जनरल सिंह (सेवानिवृत्त) परेड की समीक्षा करेंगे और खेत्रपाल परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि के रूप में पासिंग-आउट कैडेटों को संबोधित भी करेंगे।