बॉयकॉट तुर्की : ट्रैवलर्स कंपनियों ने प्रमोशन और ऑफर्स  किया बंद, बासमती चावल और मसाले का निर्यात वैन

 बॉयकॉट तुर्की : ट्रैवलर्स कंपनियों ने प्रमोशन और ऑफर्स  किया बंद, बासमती चावल और मसाले का निर्यात वैन
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के समय सबसे पहले तुर्की पाकिस्तान के समर्थन में आया। उसके बाद से भारत में बॉयकॉट तुर्की का ट्रेंड इंटरनेट पर तेजी से चल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की के लोग भारत का चावल और मसाला खाते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार काफी सालों से चलता आ रहा है। ये कारोबार 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का हो चुका है। लेकिन अब तुर्की को पाकिस्तान का साथ देना भारी पड़ सकता है।
2023-24 में भारत ने तुर्की को 6.65 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया था। भारत से कई सारी चीजें तुर्की जाती है। इस लिस्ट में शामिल चावल, मसाले, कपड़ा, चाय, कॉफी है। तुर्की में भारत से बड़ी मात्रा में बासमती चावल जाते हैं। तुर्की के लोग भारतीय बासमती चावल से बनी बिरयानी खाना काफी पसंद करते हैं। भारत तुर्की को मसाले भेजता है जिसका इस्तेमाल बिरयानी बनाने में किया जाता है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा बासमती चावल का निर्यातक है और तुर्की इसका बड़ा खरीदार भी है।
तुर्की को भारत हल्दी, जीरा, धनिया और लाल मिर्च भी भेजता है. भारत के मसाले दुनियाभर में अपनी ताजगी और खुशबू के लिए काफी हिट भी है। भारत से तुर्की कपास, सिल्क और रेडीमेड कपड़े भी भेजे जाते हैं। जिसके कारण वहां साड़ी, कुर्ते, बेडशीट,पर्दे काफी पसंद किए जाते हैं। तुर्की के साथ रिश्ते खराब होने पर कपड़ा,चावल, मसाले के निर्यात पर असर पड़ सकता है। भारत से दार्जिलिंग चाय और कॉफी तुर्की भेजी जाती है। बता दें, तुर्की में चाय को काफी पसंद किया जाता है। भारत की दार्जिलिंग चाय और कॉफी वहां के घर-घर में पसंद की जाती है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की को पाकिस्तान का साथ देना भारी पड़ गया है। इस समय फ्लाइट कैंसिलेशन 250 प्रतिशत तक हो गया है। कई ट्रैवल कंपनियां भी लोगों से अपील कर रही है कि इस समय आप इन देशों में गैर जरूरी यात्रा करने से बचें। इतना ही नहीं कंपनियों ने तुर्की के लिए चल रहे प्रमोशन और ऑफर्स को भी बंद कर दिए हैं। ताकि लोगों को वहां यात्रा करने से रोका जा सके।