जेठ के बड़े मंगलवार की शुरूआत आज से, बजरंगबली समेत राम जी की पूजा से पाए सुख—समृद्धि
- दिल्ली राष्ट्रीय हमारी संस्कृति
Political Trust
- May 13, 2025
- 0
- 238
- 1 minute read
नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह की शुरुआत मंगलवार 13 मई से हो रही है। यह महीना 10 जून तक चलने वाला है। इस बार ज्येष्ठ माह की शुरुआत बड़े मंगल से हो रही है, जो काफी शुभ माना जा रहा है। इस दिन पर बजरंगबली समेत राम जी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इससे साधक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। जेठ के हर बड़े मंगल को श्रीहनुमान तांडव स्तोत्र का पाठ और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। बड़े मंगल के दिन को श्रीहनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन पर विधि-विधान से हनुमान जी की आराधना की जाती है। इस दिन पूजा को दौरान आप श्रीहनुमान तांडव स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। जिससे आपको बजरंगबली जी की विशेष कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
ज्योतिष भी सभी संकटों से निजात पाने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। बजरंगबली की पूजा करने से शनि की बाधा भी दूर होती है। अगर जीवन में व्याप्त संकटों से निजात पाना चाहते हैं, तो बड़े मंगल पर भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें।
Tags: #KEDARNATH#PUJA#DERADUN
