ड्रोन की उड़ान, धमाकों की गूज और हाईअलर्ट, सीजफायर के बीच तनाव में बीती रात

 ड्रोन की उड़ान, धमाकों की गूज और हाईअलर्ट, सीजफायर के बीच तनाव में बीती रात
नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच शनिवार शाम को संघर्ष विराम की घोषणा हो गई थी। हालांकि, संघर्ष विराम की घोषणा के चार घंटे बाद पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया और जम्मू-कश्मीर में सीमापार से गोलाबारी और ड्रोन हमले फिर शुरू हो गए।
भारतीय सेना के सिंदूर ऑपरेशन के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हुआ। चार दिन तक दोनों देशों के बीच सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमले हुए। सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन-धमाके की आवाजें सुनाई दीं। क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया। कई शहरों में ब्लैकआउट हुआ। इस बीच शनिवार शाम को भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों से जारी संघर्ष विराम की घोषणा हुई। इस घोषणा के चार घंटे बाद ही यह संघर्ष विराम टूट गया। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आया और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमले फिर शुरू कर दिए। पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में लोग दहशत में सोए। पंजाब, जम्मू कश्मीर और राजस्थान में पाकिस्तानी ड्रोन आसमान में चक्कर लगाते रहे। पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया। वहीं पंजाब में पाकिस्तान से सटी सीमा पर रात में गोलाबारी की भी खबरें हैं।