आईएमएफ ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दी, शाहबाज ने इसे बताया भारत की हार

 आईएमएफ ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दी, शाहबाज ने इसे बताया भारत की हार
नई दिल्ली। भारत के विरोध के बीच आईएमएफ ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की मंजूरी दी है। जिसमें 1.3 अरब डॉलर की पहली किस्त शामिल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे भारत की हार बताया है। इससे पहले शुक्रवार को हुई आईएमएफ की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले ऋण का विरोध किया था। भारत के विरोध के बीच बैठक शनिवार तक के लिए टाल दी गई थी। हालांकि आईएमएफ ने शुक्रवार को ही पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने का मूड बना लिया था। लेकिन इसकी घोषणा नहीं की थी। आज आईएमएफ ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है। बता दें भारत ने 1993 के बाद आईएमएफ से कोई लोन नहीं लिया जबकि पाकिस्तान पिछले पांच सालों में ही चार बार बेलआउट पैकेज ले चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए 7 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़ रुपये) के लोन की समीक्षा के बाद 1.3 अरब डॉलर की पहली किस्‍त को मंजूरी दी है। यह लोन दो साल के लिए दिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मदद को ‘भारत की दबाव की रणनीति की हार’ और अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक कदम बताया है।