बीएसएफ ने तबाह किए पाकिस्तान के सियालकोट स्थित आतंकियों के लॉन्च पैड
- दिल्ली राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- May 10, 2025
- 0
- 45
- 1 minute read

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित आतंकियों के लॉन्च पैड को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यह लॉन्च पैड लोनी इलाके में था। 9 मई, 2025 को रात लगभग 9:00 बजे, पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ की पोस्टों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।
बीएसएफ ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। एक सरकारी बयान के अनुसार, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान रेंजर्स की पोस्टों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। बीएसएफ ने अखनूर इलाके के सामने, सियालकोट जिले के लोनी में बने आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बयान में कहा गया है कि, “बीएसएफ ने उचित तरीके से जवाब दिया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की पोस्ट और संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ।”
नौ मई की रात जम्मू शहर सहित लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन के साथ सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का प्रयास करते हुए बड़े पैमाने पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। सेना ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने उन्नत प्रणालियों की मदद से उनमें से कई को मार गिराया… पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार तोपखाने और ड्रोन हमलों को बढ़ाया, जिससे लोग हताहत हुए। चिंताजनक बात यह है कि हमले के दौरान पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र खुला रखा, जिससे नागरिक उड़ानें खतरे में पड़ गईं।’’
नौ मई की रात जम्मू शहर सहित लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 ड्रोन के साथ सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का प्रयास करते हुए बड़े पैमाने पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। सेना ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने उन्नत प्रणालियों की मदद से उनमें से कई को मार गिराया… पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार तोपखाने और ड्रोन हमलों को बढ़ाया, जिससे लोग हताहत हुए। चिंताजनक बात यह है कि हमले के दौरान पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र खुला रखा, जिससे नागरिक उड़ानें खतरे में पड़ गईं।’’