पुंछ-कुपवाड़ा में गोलाबारी, उरी-जालंधर में ब्लैकआउट,
- जम्मू कश्मीर दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 9, 2025
- 0
- 45
- 1 minute read

नई दिल्ली। 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हवाई हमले की कोशिश की। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम से इसे नाकाम करने के साथ ही जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की थी, जिससे पाकिस्तान दहशत में है। पाकिस्तान अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एलओसी और आईबी (इंटरनेशनल बॉर्डर) पर पाक सैनिकों की ओर से लगातार गोलाबारी की जा रही है। पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। उरी सेक्टर में भी गोलाबारी कर रहा है। उरी में ब्लैकआउट हो गया है। उरी सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने मोर्चा खोल दिया है। पाक की ओर से भारी गोलाबारी की खबरें हैं। पाकिस्तान ने सीमा पार से कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सायरन बजने शुरू हो गए हैं। सांबा में शाम 6 बजे पहला सायरन इसके बाद आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में सायरन भी बज रहे हैं। पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। उसने उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। इस बीच सायरन एक्टिव कर दिया गया है। भारत की ओर से पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया जा रहा है। राजस्थान के जैसलमेर में बाजार बंद हैं। उधर, रक्षा सूत्रों का कहना है कि बीती रात पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर हुई गोलाबारी और ड्रोन अटैक में भारतीय सेना का एक जवान शहीद और दो जख्मी हुए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश के 28 एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले 10 मई तक बंद रखने का ऐलान किया था। वहीं जैसलमेर के किशनघाट इलाके में बम मिलने की सूचना है जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया है। ये बम जोगियों की बस्ती में मिला।
Tags: URI#JAMMUKASHMIR