पाकिस्तान संसद में प्रधानमंत्री शहबाज को बताया गीदड़, पीएम मोदी का गुणगान

 पाकिस्तान संसद में प्रधानमंत्री शहबाज को बताया गीदड़, पीएम मोदी का गुणगान
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान की ऐसी मार लगाई है कि पाक प्रधानमंत्री के खिलाफ पाकिस्तान के सांसद ही हो गए हैं। पाकिस्तान के संसद सत्र में पीटीआई सांसद ने पाकिस्तान की लीडरशिप को जमकर लताड़ लगाई है। यहां तक उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को गीदड़ तक बता डाला। सांसद ने कहा कि हमारे कायद का भारत से तनाव के ऊपर एक बयान नहीं आया। उन्होंने कहा कि देश के कायद (नेता) के लिए मुझे टीपू सुल्तान की एक बात याद आ रही है। अगर एक लश्कर का सरदार शेर हो और उसके फौजी गीदड़ हों, तो वो भी जंग शेरों की तरह लड़ते हैं और जीत जाते हैं। लेकिन अगर लश्कर के फौजी शेर हों और लीडर गीदड़ हो, तो शेर भी जंग हार जाते हैं।” उन्होंने आगे कहा की देश के लोग अपने लीडर से उम्मीद रखते हैं, लेकिन जब आपका लीडर ‘बुजदिल’ हो और वो पाकिस्तान का नाम भी न ले सके, तो वो क्या पैगाम देगा बोर्डर पर लड़ने वाले जवान को।
पाक सांसद ने भाषण में साफ किया कि पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप में भारत के प्रधानमंत्री का खौफ है और वह उनका नाम तक लेने में संकोच करते हैं।
दूसरी तरफ पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था 26 लोगों की जान लेने वाले दोषियों को उनकी कल्पना से भी ज्यादा सजा मिलेगी। खबरों के मुताबिक पहलगाम हमले के 15 दिन बाद 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान के करीब 100 आतंकियों को मार गिराया है।