विपक्ष ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट, पीएम मोदी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात  

 विपक्ष ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट, पीएम मोदी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कही ये बात  
नई दिल्ली। अपनी भारतीय सेना को विपक्ष भी सैल्यूट कर रहा है। वहीं पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त करने की भारत की तीनों सेना की संयुक्त कार्रवाई पर पूरे देश में खुशी का इजहार किया जा रहा है। बिहार में खासतौर पर लोग सड़कों पर उतरकर सेना का हौसला बढ़ा रहे हैं। वहीं विपक्ष्क्ष ने भारतीय सेना को सैल्यूट किया है। आम लोगों ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गौरवपूर्ण बातें लिखीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी बातें शेयर करते हुए लिखा- “भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है।”
विपख के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के भारत सरकार के स्टैंड का समर्थन किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत के लोग हमेशा से अहिंसा और सत्य की राह पर चलने वाले लोग हैं। भारत ने कभी भी आतंकवाद या अलगावाद को बर्दाश्त नहीं किया है। भारतीय सेना हमेशा सिंदूर की रक्षा करती रही है। यही कारण है कि पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा- “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया है। आतंकवाद के विरूद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।”