आपरेशन सिंदूर से भड़के युवक ने किशोर पर किया चाकू से हमला, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे
- उत्तर प्रदेश
Political Trust
- May 7, 2025
- 0
- 107
- 1 minute read
लखनऊ। आपरेशन सिंदूर की चर्चा करने से भड़के युवक ने किशोर पर चाकू से वार कर उसको घायल कर दिया। आरोपी युवक ने सब्जी मंडी में भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की। इसके बाद भीड़ ने युवक को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों के लोगों में आक्रोश है।
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव धर्मगदपुर खुर्द निवासी लालबहादुर का 12 वर्षीय पुत्र सुरजीत बुधवार सुबह सब्जी मंडी में गया था। इस दौरान भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की वह अपने दोस्तों के साथ चर्चा करने लगा। इस दौरान पड़ोस में ही मौजूद पुवायां कस्बे के मोहल्ला कटरा बाजार निवासी एक युवक ने चर्चा का विरोध किया और गाली गलौज शुरू कर दी।
सुरजीत ने गाली देने से मना किया तो युवक ने चाकू से वार कर दिया, जो सुरजीत के हाथ में लगा। आरोप है कि चाकू से वार करने के बाद युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बाद मंडी में मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान हमलावर का एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल सुरजीत को सीएचसी में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है।
सुरजीत ने गाली देने से मना किया तो युवक ने चाकू से वार कर दिया, जो सुरजीत के हाथ में लगा। आरोप है कि चाकू से वार करने के बाद युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बाद मंडी में मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान हमलावर का एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल सुरजीत को सीएचसी में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा है।
