ऑयल इंडिया लिमिटेड ने लांकाशी-कोथलगुड़ी गैस रिसाव पर पाया नियंत्रण, कोई जानमाल का नुकसान नहीं

डिब्रूगढ़ (असम), 2 मई 2025:
डिब्रूगढ़ ज़िले के लांकाशी-कोथलगुड़ी क्षेत्र में स्थित एक बंद गैस कुएं से 1 मई को शाम लगभग 4:30 बजे गैस रिसाव की सूचना मिली। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि यह रिसाव केसिंग वाल्व में आई यांत्रिक खराबी के कारण हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) की आंतरिक वेल सर्विसेज़ टीम, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने स्थिति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुएं को सुरक्षित रूप से नियंत्रित किया और केसिंग वाल्व को बदलने का कार्य 2 मई की तड़के 1:00 बजे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
OIL द्वारा जारी आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया गया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।
कंपनी ने आश्वासन दिया है कि वह सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और सतर्क है।