सीमा पर तनाव के बीच मोदी की ‘ट्रंप डील’ भारत को अमेरिका देगा 131 मिलियन डॉलर के हथियार

 सीमा पर तनाव के बीच मोदी की ‘ट्रंप डील’ भारत को अमेरिका देगा 131 मिलियन डॉलर के हथियार
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के बीच पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ बड़ी ‘ट्रंप डील’ की है।  भारत और अमेरिका के बीच बड़ी सैन्य डील फाइनल हुई है। अमेरिकी रक्षा विभाग की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने 131 मिलियन डॉलर (लगभग 1100 करोड़ रुपये) कीमत के सैन्य हार्डवेयर और लॉजिस्टिक उपकरण भारत को बेचने की मंजूरी मिली है। यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर तनाव गहराया हुआ है।
यह प्रस्ताव अमेरिका की ‘फॉरेन मिलिट्री सेल’ योजना के तहत किया गया है, जिसके तहत भारत को सी-विजन सॉफ्टवेयर, रिमोट सॉफ्टवेयर, विश्लेषणात्मक सहायता और लॉजिस्टिक उपकरण दिया जाएगा। यह सौदा भारत-अमेरिका के बीच इंडो-पैसिफिक समुद्री क्षेत्र में बढ़ते रक्षा सहयोग का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना है।
डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार इस डील के जरिए भारत को एक भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार के रूप में और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। DSCA ने अपने बयान में कहा है कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सहायक होगी, और भारत की समुद्री सुरक्षा क्षमता में बढ़ोतरी करेगी।