बीपीसीएल को 38 साल अपनी सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए श्री जी कृष्ण कुमार

POLITICAL TRUST MAGAZINE
नई दिल्ली,।भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री जी. कृष्णकुमार, 38 वर्षों की अद्भुत सेवा यात्रा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्होंने परिवर्तन, नवाचार और मानव-केंद्रित नेतृत्व की मजबूत विरासत छोड़ी है।
श्री कृष्णकुमार ने अपने करियर की शुरुआत HR सेवाओं से की, जहां उन्होंने प्रतिभा, संस्कृति और क्षमता निर्माण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता दिखाई। विपणन विभाग में आने के बाद, उन्होंने ‘स्पीड’ जैसे भारत के पहले ब्रांडेड फ्यूल की शुरुआत की, खुदरा आउटलेट्स की पहचान को नया रूप दिया और पेट्रोकार्ड व स्मार्टफ्लीट जैसे लॉयल्टी प्रोग्राम्स की परिकल्पना की।
उन्होंने MAK ल्यूब्रिकेंट्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और ग्राहक-केंद्रित नवाचारों के जरिए इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। HRD प्रमुख के रूप में, उन्होंने नेतृत्व विकास और टैलेंट मैनेजमेंट में कई नई पहलें कीं।
सीएमडी बनने के बाद, उन्होंने BPCL को ऊर्जा संक्रमण के महत्वपूर्ण दौर में मजबूती से आगे बढ़ाया। ₹1.70 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट ‘Aspire’ की शुरुआत, ग्रीन एनर्जी, नॉन-फ्यूल रिटेल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसी पहलों के जरिए उन्होंने कंपनी को भविष्य के लिए तैयार किया।
उनके नेतृत्व में BPCL ने अब तक की सबसे अधिक लाभप्रदता हासिल की और पेट्रोकेमिकल्स से लेकर हाइड्रोजन तक अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार किया। उनका समावेशी नेतृत्व सहयोग, सशक्तिकरण और लचीलापन की मिसाल बन गया।
श्री जी. कृष्णकुमार की विदाई केवल एक कार्यकाल का अंत नहीं, बल्कि एक उद्देश्यपूर्ण, जोशीले और लोगों को प्राथमिकता देने वाले नेतृत्व की प्रेरणादायक कहानी है।