जय बाबा केदार” से गूंज उठी घाटी: पंचमुखी डोली के स्वागत में उमड़े श्रद्धालु, व्यवस्थाओं से अभिभूत दिखे तीर्थयात्री

 जय बाबा केदार” से गूंज उठी घाटी: पंचमुखी डोली के स्वागत में उमड़े श्रद्धालु, व्यवस्थाओं से अभिभूत दिखे तीर्थयात्री

Political trust magazine-केदारनाथ, उत्तराखंड। देवभूमि की आस्था और आध्यात्म का प्रतीक श्री केदारनाथ धाम एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ से जीवंत हो उठा है। गुरुवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के आगमन पर घाटी ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठी। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने डोली का दर्शन कर बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शुक्रवार प्रातः काल विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे। कपाट खुलने से पहले ही केदारघाटी में पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरों पर भावुकता और आस्था की गहराई साफ झलक रही थी।

प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक समृद्धि से अभिभूत श्रद्धालु

श्रद्धालुओं ने हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ की अपार सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और देवत्व से भरपूर वातावरण की सराहना की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर विशेष संतोष व्यक्त किया।

बैंगलोर से आए सनी कुमार ने कहा, “पूरे ट्रैक पर सफाई, भीड़ प्रबंधन और मूलभूत सुविधाएं बेहतरीन हैं। राज्य सरकार सजग और प्रतिबद्ध नजर आ रही है।”

मथुरा के शुभम ने बताया कि यात्रा मार्ग में पेयजल, भोजन और आवास की उत्तम व्यवस्था मिली। उत्तर प्रदेश के श्री विकास ने बताया कि वो बीते चार वर्षों से नियमित रूप से यात्रा कर रहे हैं और हर बार व्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं।

नोएडा के मुकेश कुमार ने केदारघाटी को “अद्भुत” बताया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी है कि मन में किसी प्रकार का भय नहीं रहता।

महाराष्ट्र से आए अमूल पुनम और आगरा के अमित प्रताप ने कहा कि इस बार उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई। हर स्थान पर शौचालय, पीने का पानी और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है।

राजस्थान के दिलकुश, जो बीते 10 दिनों से धाम में हैं, ने कहा कि सड़कें और ढांचागत सुविधाएं पहले से कहीं अधिक बेहतर हो चुकी हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि एक बार केदारनाथ अवश्य आएं।

स्थानीय व्यापारी सचिन ने बताया कि बीते 8 वर्षों से वह केदारनाथ में हैं और इस बार बिजली, पानी, सड़क व अन्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास कार्यों में तेजी आई है।

देवभूमि तैयार: चारधाम यात्रा के लिए चुस्त व्यवस्था

चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हर मोर्चे पर बेहतर तैयारी की है। सड़कों की मरम्मत, ट्रैक की साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाएं, सुरक्षा, भोजन-पानी और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाएं तीर्थयात्रियों के अनुभव को सहज और सुखद बना रही हैं।