कनाड़ा में आम आदमी पार्टी के नेता की लापता बेटी का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

 कनाड़ा में आम आदमी पार्टी के नेता की लापता बेटी का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
नई दिल्ली। कनाडा में आम आदमी पार्टी के नेता की लापता बेटी भारतीय छात्रा वंशिका का शव चार दिन बाद बरामद हुआ है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने छात्रा वंशिका की मौत की पुष्टि की है। छात्रा वंशिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। छात्रा वंशिका के हत्या की आशंका जताई जा रही है। कनाडा पुलिस छात्रा के लापता होने और शव मिलने के घटना की जांच कर रही है।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा वंशिका, आम आदमी पार्टी के नेता देविंदर सिंह की बेटी है। जो आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के करीबी हैं। वंशिका पंजाब के डेरा बस्सी की निवासी थी और करीब ढाई साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी। वंशिका 25 अप्रैल को कमरा देखने के लिए अपने घर से शाम को निकली थी। इसके बाद से वो वापस नहीं लौटी। अब उसका शव  संदिग्ध परिस्थितियों में समुद्र तट पर मिला है। भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर कहा कि ‘हम दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत हो गई है। इस मामले को लेकर संबंधित एजेंसियों से बात की गई है और स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। हम पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों के संपर्क में हैं और हरसंभव मदद की कोशिश कर रहे हैं।’
जानकारी के अनुसार पुलिस को पता चला कि वंशिका 25 अप्रैल को लापता हुई थी। वह किराए का कमरा देखने के लिए गई थी लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। अगले दिन उसकी अहम परीक्षा थी, वह भी छूट गई तो वंशिका के मिलने जुलने वाले लोगों को चिंता हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।