एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में बहुत जल्द अग्निवीरों को पुलिस भर्ती परीक्षा में 20 फीसदी आरक्षण मिलने वाला है। इस मामले में मप्र सरकार अंतिम निर्णय लेगी। दरअसल, हाल में गृहमंत्री अमित शाह ने मप्र सरकार को एक पत्र लिखकर पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवारों को 20 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की थी। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फैसले के बाद पुलिस भर्ती में पुराने अग्निवीरों को आरक्षण मिलने लगेगा।