एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण

 एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में बहुत जल्द अग्निवीरों को पुलिस भर्ती परीक्षा में 20 फीसदी आरक्षण मिलने वाला है। इस मामले में मप्र सरकार अंतिम निर्णय लेगी। दरअसल, हाल में गृहमंत्री अमित शाह ने मप्र सरकार को एक पत्र लिखकर पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवारों को 20 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की थी। ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के फैसले के बाद पुलिस भर्ती में पुराने अग्निवीरों को आरक्षण मिलने लगेगा।

दरअसल, गृह मंत्रालय की तरफ से लिखे पत्र में मप्र गृह विभाग से कहा गया है कि सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त पुराने अग्निवीरों को राज्य की कानून व्यवस्था में स्थान मिलने से उनके अनुभव का सही उपयोग किया जा सकेगा। मंत्रालय के आदेश के बाद से गृह विभाग हरकत में आ गया है और नए भर्ती प्रक्रिया बनाने के नियम शुरु कर दिए हैं।
हाल में हरियाणा की नायब सिंह सरकार से भी केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अग्निवीरों का आरक्षण बढ़ाने का सिफारिश की गई थी। जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में 20 फीसदी आरक्षण देने का निर्णय लिया था।
मध्य प्रदेश, हरियाणा राज्य के अलावा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में अग्निवीरों को आरक्षण मिलता है। हालांकि, इन राज्यों के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, और सीआईएसएफ में 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान भी शामिल हैं।