सोमवार को इन कंपनियों के शेयर में दिख सकती है तेजी, बाजार खुलने को लेकर अपडेट

 सोमवार को इन कंपनियों के शेयर में दिख सकती है तेजी, बाजार खुलने को लेकर अपडेट

Political Trust Magazine

नई दिल्ली। कल सोमवार को जब शेयर बाजार खुलेगा तो कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। शेयर बाजार से जुड़े जानकारों को मानना है कि जिन कंपनियों के शेयर एक्शन में आ सकते हैं। उनमें सबसे पहली है Reliance Industries। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंसोलिडेटेड आय 2.61 लाख करोड़ रुपये रही है जो कि पिछली तिमाही में 2.4 लाख करोड़ रुपये पर थी। जो कि साल भर पहले 2.36 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर थी। कंसोलिडेटेड एबिटडा 43,832 करोड़ रुपये पर रहे हैं जो कि दिसंबर तिमाही में 43,789 करोड़ रुपये पर और पिछले साल की इसी तिमाही में 42,516 करोड़ रुपये पर थे। रिलायंस के जिओ का मुनाफा 25.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7022 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 61 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं। एआरपीयू बढ़त के साथ 206.2 रुपये पर पहुंच गया है। O2C सेग्मेंट की आय 1.65 लाख करोड़ रुपये है जो कि पिछली तिमाही में 1.49 लाख करोड़ रुपये पर और पिछले साल की इसी तिमाही में 1.43 लाख करोड़ रुपये पर थी।
वहीं कल सोमवार को जिस कंपनी के शेयर में एक्शन हो सकता है उनमें कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल मैन्युफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) है। कंपनी ने शनिवार 26 अप्रैल को अपने बारे में जानकारी दी है कि उसने 555 करोड़ रुपए में SML Isuzu Ltd में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया। महिंद्रा ट्रक और बस सेगमेंट में स्थिति को मजबूत करने के लिए 555 करोड़ रुपये के लिए SML Isuzu में 58.96 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी. SML Isuzu की ILCV बस सेगमेंट में एक मार्केट की लीडिंग पोजीशन है, जिसमें लगभग 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।
दोनों देश की बड़ी कंपनियों में एक हैं। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि सोमवार को इन दोनों कंपनियों के शेयर एक्शन में आ सकते हैं।