शिवराज सिंह चौहान ने मथुरा में बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की ।मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी पत्नी संग शनिवार सुबह करीब सवा 9:00 बजे हेलीकॉप्टर से पवन हंस हेलीपैड पर उतरे और वहां से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे ।चौहान मंदिर पहुंचकर ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करके पूजा अर्चना की इससे पहले वह गोवर्धन पहुंचे और पत्नी साधना सिंह सहित गिरिराज जी की सपतकोसीय परिक्रमा लगाई ।दंपति ने परिक्रमा लगाते समय आनयौर गांव के गोविंद कुंड पर साधु-संतों के लिए भोग ।भंडारे का आयोजन भी किया दोनों ने बरसाना और नंदगांव के मंदिरों के भी दर्शन किए