NCWDC ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित

 NCWDC ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर  महिलाओं को किया सम्मानित

दिनेश गौड़

नई दिल्ली, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली स्थित वाई. एम. सी.ए . सभागार में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली महिला समाज सेविकाओं को सम्मानित किया गया ncwdc के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर बिरेन देव के नेतृत्व में इस समारोह में मुख्य अतिथि तीन दशक तक दूर दर्शन की एंकर रही सलमा सुल्तान जी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानना होगा

जिससे वो हर क्षेत्र में आगे आए उन्होंने ncwdc की उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेश मुदगल की भी इस तरह के सफल और महिलाओ के सम्मान और रोजगार परक जैसे सकारात्मक कार्यक्रम करने की भी भूरी भूरी प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रमों से जमीनी स्तर पर मिलने वाले बल को प्रगाढ़ करने बाला बताया, समारोह में अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल रखने वाली, जैसे जानी मानी टैरोड रीडर तारा मलहोत्रा, नव दृष्टि की संपादक नीतू सिंघल, अंशु शर्मा, अंजू हांडा , रेखा गुप्ता, अलका सिंह, रचना कालरा, जैस्मिन सैनी, अलकनंदा आदि ने हिस्सा लिया