रामचंद्र पौडेल चुने गए नेपाल के नए राष्ट्रपति

 रामचंद्र पौडेल चुने गए नेपाल के नए राष्ट्रपति

नेपाली कांग्रेस के रामचंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए ।उन्होंने सुभाषचंद्र नेमबांग को हराया। पोडेल ,नेपाली कांग्रेस और सीपीएन सहित आठ दलों के गठबंधन के एक आम उम्मीदवार को संसद के 214 सांसदों और 352 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों का वोट मिला। नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है।