CBSE Board Exam 2026: परीक्षाओं की तारीख में बदलाव के बाद डेटशीट जारी, देखें शेड्यूल

 CBSE Board Exam 2026: परीक्षाओं की तारीख में बदलाव के बाद डेटशीट जारी, देखें शेड्यूल

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए संशोधित और विस्तृत डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा तिथियों में हुए बदलाव के बाद अब बोर्ड ने विषयवार पूरा शेड्यूल उपलब्ध कराया है, ताकि छात्र अपनी तैयारी को सही तरीके से अंतिम रूप दे सकें।

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं 2026 के लिए संशोधित विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से यह बदलाव हाल ही में घोषित किया गया है, जिसके तहत 3 मार्च 2026 को होने वाले कुछ प्रश्नपत्रों की परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है।

सीबीएसई के अनुसार, परीक्षा तिथियों में यह संशोधन प्रशासनिक कारणों से किया गया है। हालांकि, बोर्ड ने साफ किया है कि डेटशीट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है, जिनकी जानकारी आधिकारिक रूप से दी गई है।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसके अलावा बाकी सभी परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। छात्र संशोधित डेटशीट की पूरी जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर नजर रखें।