इंदौर में जहरीले पानी से 12 लोगों की मौत, CM मोहन पहुंचे अस्पताल

 इंदौर में जहरीले पानी से 12 लोगों की मौत, CM मोहन पहुंचे अस्पताल

इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी (नर्मदा जल आपूर्ति लाइन में सीवर का पानी मिलने) के कारण फैली बीमारी से अब तक आधिकारिक और रिपोर्ट्स के अनुसार 8 से 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, हालांकि कुछ स्थानीय दावों में यह संख्या 12 तक बताई जा रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार शाम स्वयं इंदौर पहुंचे और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और सभी बीमार व्यक्तियों के मुफ्त इलाज (इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन करने) की घोषणा की है।

प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम के एक जोनल अधिकारी और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है, जबकि एक इन-चार्ज सब-इंजीनियर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक IAS अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पेयजल लाइन में लीकेज के कारण गंदा पानी मिल गया था, जिससे क्षेत्र के लगभग 1100 से अधिक लोग प्रभावित हुए और बड़ी संख्या में लोग उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पतालों में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पूरे शहर की जल आपूर्ति लाइनों की समीक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।