दृश्यम 3′ में अक्षय खन्ना की जगह नजर आएंगे जयदीप अहलावत

 दृश्यम 3′ में अक्षय खन्ना की जगह नजर आएंगे जयदीप अहलावत

नई दिल्ली। ‘धुरंधर’ की सफलता के बीच दृश्यम 3 में अक्षय खन्ना के फिल्म होने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अभिनेता के फिल्म को छोड़ने की खबर के बीच अब निर्माता ने बड़ा बयान दिया है।

बॉलीवुड में जब भी किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा विवाद सामने आता है, तो चर्चाओं का बाजार अपने आप गर्म हो जाता है। इन दिनों ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है फिल्म ‘दृश्यम 3’ को लेकर, जहां कास्टिंग को लेकर दिए गए एक बयान ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक के हालिया बयान ने न सिर्फ सुर्खियां बटोरी हैं, बल्कि दो दमदार अभिनेताओं अक्षय खन्ना और जयदीप अहलावत की तुलना को लेकर बहस भी छेड़ दी है।

फिल्म निर्माता का बयान

हाल ही में रिलीज हुई आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने निगेटिव रोल निभाकर दर्शकों और समीक्षकों से जमकर तारीफें बटोरी थीं। रणवीर सिंह और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ उनकी मौजूदगी को फिल्म की बड़ी ताकत माना गया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि अक्षय खन्ना एक बार फिर अपने करियर के पीक पर पहुंच चुके हैं।

दृश्यम 3 में अक्षय खन्ना नहीं

इसी बीच ‘दृश्यम 3’ को लेकर आई एक बड़ी खबर ने सबका ध्यान खींचा। निर्माता कुमार मंगत पाठक ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की कि फिल्म में अक्षय खन्ना की जगह अब जयदीप अहलावत नजर आएंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बदलाव को ईश्वर की कृपा बताते हुए जयदीप को अक्षय से बेहतर अभिनेता तक कह डाला। निर्माता के मुताबिक, ‘दृश्यम’ जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी किसी एक कलाकार पर निर्भर नहीं होती, बल्कि कहानी और ट्रीटमेंट इसकी असली ताकत हैं।