नए साल में इन राशियों पर रहेगी शनि साढ़ेसाती, कहीं आपकी राशि तो नहीं
नई दिल्ली। नया साल शुरू होने में चंद दिन शेष बचे हैं। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि नए साल में किन राशियों पर शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या रहेगी। तो चलिए बता दे 2026 में किन राशियों पर शनि की टेढ़ी नजर रहने वाली है।
नये साल में शनि देव मीन राशि में विराजित रहेंगे और 5 राशियों पर इनकी टेढ़ी नजर रहेगी। इनमें से कुछ राशियों पर शनि साढ़ेसाती का साया रहेगा तो कुछ पर शनि ढैय्या रहेगी। अधिकतर लोग ऐसा मानते हैं कि शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या हमेशा बुरा प्रभाव ही डालती है। लेकिन ये बात पूरी तरह से सही नहीं है। अगर कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हैं और व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो शनि की ये दशा शुभ फल देती है। वहीं जो लोग बुरे कर्म करते हैं और जिनकी कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में हैं उनके लिए शनि की दशा काफी अशुभ परिणाम देती है। चलिए जानते हैं नए साल में किन राशियों पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती रहने वाली है।
इन राशियों पर शनि साढ़ेसाती
नए साल में कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती रहेगी। कुंभ वालों पर इसका आखिरी चरण, मीन वालों पर दूसरा चरण तो मेष वालों पर पहला चरण रहेगा। कुंभ वालों पर शनि चांदी के पाये से चल रहे हैं इसलिए इस राशि वालों पर साढ़ेसाती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। बल्कि शनि इन्हें 2026 में खूब अच्छे परिणाम देंगे। इस राशि वालों को हर काम में सफलता मिलेगी तो वहीं धन-धान्य का अंबार लग जाएगा। मीन वालों पर थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि इस राशि पर शनि साढ़ेसाती का सबसे मुश्किल चरण चल रहा है। वहीं मेष राशि वालों को भी हेल्थ और आर्थिक मामलों पर विशेष ध्यान देना होगा।
