सऊदी अरब के रियाद डिप्लोमैटिक क्वार्टर में शराब बिक्री स्टोर खुले  

 सऊदी अरब के रियाद डिप्लोमैटिक क्वार्टर में शराब बिक्री स्टोर खुले  

रियाद। सऊदी अरब में लंबे समय से लागू सख्त शराब प्रतिबंध के बीच एक अहम लेकिन चुपचाप किया गया बदलाव सामने आया है। सऊदी सरकार ने देश के इकलौते शराब बिक्री स्टोर से जुड़े नियमों में ढील दी है। अब गैर मुस्लिम विदेशी नागरिक, जिनके पास प्रीमियम रेजिडेंसी परमिट है, वे इस स्टोर से शराब खरीद सकेंगे। सरकार की ओर से इस फैसले का कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जानकारी सामने आते ही राजधानी रियाद में स्टोर के बाहर लोगों की और कारों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

सऊदी में कहां है शराब की दुकान?

यह स्टोर रियाद के डिप्लोमैटिक क्वार्टर में स्थित है और बाहर से बिल्कुल सामान्य और बिना किसी पहचान के दिखता है। यह दुकान जनवरी 2024 में खोली गई थी और पहले केवल गैर मुस्लिम राजनयिकों को शराब खरीदने की अनुमति थी। अब नए नियमों के तहत प्रीमियम रेजिडेंसी रखने वाले विदेशी नागरिकों को भी इसमें शामिल कर लिया गया है।

प्रीमियम रेजि़डेंसी परमिट क्या है?

प्रीमियम रेजिडेंसी परमिट सऊदी अरब की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत देश विदेशी निवेशकों, उद्यमियों और विशेष कौशल वाले लोगों को आकर्षित करना चाहता है। इस परमिट के लिए उच्च आय या बड़े निवेश की शर्त होती है। इसके तहत विदेशी बिना किसी सऊदी स्पॉन्सर के संपत्ति खरीद सकते हैं, बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अपने परिवार को साथ रख सकते हैं।

सऊदी अरब में शराब बैन है?

हां! सऊदी अरब, जहां इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मौजूद हैं, ने 1950 के दशक की शुरुआत से शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है। यह नया कदम शराब की नियंत्रित और सीमित बिक्री को परखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि आम सऊदी नागरिकों और सामान्य निवासियों के लिए शराब पर प्रतिबंध अब भी पूरी तरह लागू है।

सऊदी में शराब क्या आसानी से मिल जाएगी?

सऊदी में इस दुकान की कोई पहचान नहीं है। यानी कि इस पर कोई बोर्ड वगैरह नहीं लगा है। इसका मालिक कौन है यह जानकारी भी आधिकारित तौर पर नहीं है। स्टोर के अंदर सुरक्षा बेहद सख्त है। हर ग्राहक की पहचान और पात्रता की जांच की जाती है। अंदर जाने से पहले तलाशी ली जाती है। मोबाइल फोन और कैमरे पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। यहां तक कि स्मार्ट ग्लास जैसी तकनीक वाले चश्मों की भी जांच की जाती है।

शराब की क्या है कीमत?

एसोसिएटेड प्रेस से बात करने वाले कुछ ग्राहकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शराब की कीमतें काफी ज्यादा हैं। राजनयिकों को टैक्स में छूट मिलती है, लेकिन प्रीमियम रेजिडेंसी धारकों को पूरी कीमत चुकानी होती है। स्टोर में शराब ठीकठाक मात्रा में बताई गई है। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि बीयर और वाइन के विकल्प सीमित हैं।

सऊदी ऐसा क्यों कर रहा है?

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और किंग सलमान के नेतृत्व में देश में पिछले कुछ वर्षों में बड़े सामाजिक और आर्थिक बदलाव हुए हैं। सिनेमा हॉल खोले गए हैं, महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति दी गई है और बड़े म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किए गए हैं। सरकार का मकसद पर्यटन बढ़ाना, विदेशी निवेश आकर्षित करना और तेल पर निर्भरता कम करना है। हालांकि सामाजिक ढील के बावजूद राजनीतिक असहमति और आलोचना अब भी अपराध की श्रेणी में आती है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।