हरे निशान पर शेयर बाजार; डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

 हरे निशान पर शेयर बाजार; डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

नई दिल्ली। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। वहीं पिछले दिन शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.55 अंक उछलकर 84,929.36 अंक पर बंद हुआ था, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 150.85 अंक की बढ़त के साथ 25,966.40 पर बंद हुआ था।

विदेशी निधि प्रवाह और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच निवेशकों की भावना सकारात्मक बनी रहने के कारण सोमवार को शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने आशावादी रुख के साथ कारोबार शुरू किया।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 482.7 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 85,412.06 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 160.2 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 26,126.60 पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 89.45 पर पहुंच गया।