क्राइम ब्रांच की नकली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई, फैक्ट्री का भंडाफोड़
नई दिल्ली। नकली दवाओं के निर्माण मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। बृहस्पतिवार को पीएचक्यू मीडिया सेंटर में डीसीपी आदित्य गौतम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैक्ट्री के भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली दवाएं और निर्माण में इस्तेमाल कच्चा माल बरामद होने की जानकारी देंगे।
नकली दवाओं के निर्माण के खिलाफ क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में बृहस्पतिवार को मीडिया सेंटर पीएचक्यू में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें नकली दवाओं के निर्माण से जुड़े मामले में बड़ी सफलता की जानकारी दी जाएगी।
सुबह 11:30 बजे मीडिया सेंटर पीएचक्यू में अपराध शाखा के डीसीपी श्री आदित्य गौतम द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। जानकारी के अनुसार एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है और भारी मात्रा में नकली दवाएं व निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया गया है।
