तेजी पर घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक ऊपर निफ्टी 25875 के करीब
नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (17 दिसंबर) को सपाट रुख के साथ खुले। डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार जारी गिरावट से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा है। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब बना हुआ है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84,856 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:28 बजे यह 169.35 अंक या 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 84,849.21 पर ट्रेड कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी सपाट रुख के साथ 25,902 अंक पर खुला। सुबह 9:30 बजे यह 54.15 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,920 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों में ज्यादातर बुधवार को गिरावट में रहे। निवेशकों ने जापान से आए नए व्यापार आंकड़ों का मूल्यांकन किया। जापान का निक्केई 225 0.14% फिसला। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 0.21% नीचे रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी क्षेत्रीय रुझान के उलट 0.5% बढ़ा।
अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 लगातार तीसरे दिन गिरा और 0.24% नीचे बंद हुआ, क्योंकि निवेशक नवंबर की रोजगार रिपोर्ट के देर से जारी होने को पचा रहे थे। टेक-प्रधान नैस्डैक कंपोज़िट 0.23% बढ़ा, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.62% गिर गया।
