दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 3 की जिंदा जलकर मौत, 1 घायल
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इसमें तीन लोग जिंदा जलकर मर गए जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया।
राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जो जिंदा जल गए। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तुरंत जयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घायलों और मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा बहुत ही दर्दनाक था।
