सहमी राजधानी दिल्ली, 50 राउंड गोलियों से दो भाइयों को छलनी किया

 सहमी राजधानी दिल्ली, 50 राउंड गोलियों से दो भाइयों को छलनी किया

नई दिल्ली। दिल्ली के जाफराबाद की ऋषि कर्दम गली नंबर-17 में बाइकों पर आए 4 से 5 बदमाशों ने करीब 50 राउंड फायरिंग की। पुलिस को मौके से 42 खोखे बरामद हुए हैं। इमसे एक भाई को 20 जबकि दूसरे को 17 गोलियां लगी हैं।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की ऋषि कर्दम गली नंबर-17 आधी रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। दो बाइक पर आए 4-5 बदमाशों ने करीब 50 राउंड गोलियां बरसाकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। गोलियों से छलनी मो. फजील (31) की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके दिव्यांग भाई नदीम (33) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फजील को 20 और नदीम को 17 गोलियां लगी हैं। पुलिस ने घटना स्थल से 42 खोखे बरामद किए। दोनों भाइयों के बड़े भाई वसीम ने अपनी सगी बुआ के बेटे असद कुरैशी व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। वसीम का कहना है कि दोपहर को असद ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में 6 टीमों को लगाया गया है।