आयुष्मान कार्ड से कैसे करवाएं मुफ्त इलाज? जानें तरीका

 आयुष्मान कार्ड से कैसे करवाएं मुफ्त इलाज? जानें तरीका

नई दिल्ली। आयुष्मान कार्ड से आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं और आपके इलाज का खर्च सरकार उठाती है।

देश में चलने वाली अलग-अलग योजनाओं के जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ देने का काम किया जाता है। अगर आप भी ऐसी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो उस योजना से जुड़ सकते हैं और योजना के तहत मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हर एक योजना के जरिए अलग-अलग तरह के लाभ देने का प्रावधान है। जैसे, भारत सरकार एक योजना चलाती है जिसके तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि ये आयुष्मान कार्ड क्य हैं और ये किस काम आते हैं? तो जान लें कि इस आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है और आपके इलाज का खर्च सरकार उठाती है। वहीं, अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं तो आपको ये चेक करना आना चाहिए कि आप कैसे आयुष्मान कार्ड से अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मुफ्त इलाज करवाने का तरीका क्या है। आयुष्मान कार्ड का फायदा जान लें

अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं तो इस कार्ड से आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं और आपके इलाज का खर्च सरकार उठाती है। आयुष्मान कार्ड में सालाना 5 लाख रुपये की लिमिट दी जाती है जो हर साल रिन्यू होती है। ऐसे में आप अपने आयुष्मान कार्ड से सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

ऐसे करवा सकते हैं मुफ्त इलाज

आपका अगर आयुष्मान कार्ड बन चुका है तो जान लें कि आप इस कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले उस अस्पताल में जाना होता है जो इस योजना में पंजीकृत है। पंजीकृत अस्पताल कौन से हैं, ये चेक करने के लिए आपको पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है। यहां पर आपको ‘Find Hospital’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

how to get free treatment through ayushman card Se Kaise Muft Ilaaj Hoga

इसके बाद आपको यहां पर मांगी गई कुछ जानकारियां भरनी हैं। फिर आपको पता चल जाएगा कि आपके शहर का कौन सा अस्पताल इस योजना में पंजीकृत है

अब आपको इस अस्पताल में जाना है

यहां पर आपको आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क पर जाना होता है। how to get free treatment through ayushman card Se Kaise Muft Ilaaj Hoga

इन डेस्क पर आपको आयुष्मान मित्र यानी संबंधित अधिकारी मिलते हैं। वे आपकी जानकारी को वेरिफाई करते हैं और सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपको मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है।

आप सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज इस आयुष्मान कार्ड से करवा सकते हैं।