कूड़े के ढेर में केमिकल से अचानक लगी आग, कई दमकल की टीमें मौके पर  

 कूड़े के ढेर में केमिकल से अचानक लगी आग, कई दमकल की टीमें मौके पर  
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के भोपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास मैदान में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। ढेर में पड़े केमिकल से आग धधकती चली गई। 24 घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी है। दमकल की टीमों को भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर आग बुझाने का प्रयास जारी है। वहीं, पुलिस केमिकल फेंकने वाले की तलाश पुलिस कर रही है।
सोसायटी के रहने वाले राकेश ठाकुर ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात एक ट्रक मैदान में पहुंचा और बड़ी संख्या में सूखे केमिकल से भरे बोरे कूड़े के ढेर पर पलट दिए। हलचल होती देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे और चालक को पकड़ लिया। डायल 112 पर फोन करके लोगों ने पुलिस को बुलाया। इस बीच ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया।
देर रात केमिकल की वजह से कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख लोगों ने दमकल को फोन किया। मौके पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकीं। जांच करने पर पता चला कि कूड़े के ढेर में फैक्टरी से निकला हुआ केमिकल भारी मात्रा में फेंका गया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि इस आग को मिट्टी से दबाकर ही बुझाया जा सकता है। रात ही जेसीबी बुलवाकर मिट्टी डलवाई गई थी, लेकिन केमिकल की मात्रा ज्यादा होने की वजह से आग लगातार धधक रही है। शुक्रवार को भी लोगों ने जेसीबी से मिट्टी में कूड़े व केमिकल को दबाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। मामले में आरोपी ट्रक चालक व फैक्टरी संचालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने पुलिस को तहरीर दी।