अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर परिसर में बने सात मंदिरों की साज-सज्जा का काम पूरा हो चुका है। इन मंदिरों पर 31 दिसंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा।
भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पूरे वैभव के साथ मनाई जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट वर्षगांठ को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है। 31 दिसंबर को होने जा रहा प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसी दिन राम मंदिर परिसर में बने सात उप मंदिरों के शिखर पर ध्वजारोहण की भी योजना है।
25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक समारोह में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया था। इस समारोह के साक्षी देश-दुनिया के भक्त बने थे। उसी दौरान परिसर में बने सात अन्य देवालयों के शिखर पर भी ध्वजारोहण करने की योजना थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से योजना स्थगित कर दी गई।