सिक्कों के अफवाहों के बीच आरबीआई ने जारी किया अपडेट: 50 पैसे और 1 रुपये सहित सभी सिक्के वैध मुद्रा
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों में सिक्कों को लेकर भ्रम दूर करने के लिए नया सर्कुलर जारी किया है। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि 50 पैसे, 1 रुपये, 2 रुपये और अन्य मूल्यवर्ग के सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं और चलन में रहते हैं।
हाल के वर्षों में लोगों के बीच यह भ्रम फैला कि छोटे मूल्य के सिक्के जैसे 1 रुपये और 50 पैसे के सिक्के अब बाजार में स्वीकार नहीं किए जाते। खासकर सब्जी की दुकानों और ग्रॉसरी शॉप पर छोटे सिक्के देने पर दुकानदार उन्हें स्वीकार नहीं करते। आरबीआई ने कहा है कि यह पूरी तरह अफवाह है और किसी पर भरोसा न करें।
आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि एक ही मूल्यवर्ग के सिक्कों के अलग-अलग डिजाइन हो सकते हैं। किसी सिक्के का अलग डिज़ाइन होने के बावजूद वह वैध मुद्रा ही है और इसका उपयोग किया जा सकता है।
यदि किसी के पास बहुत सारे सिक्के जमा हो गए हैं और दुकानदार उन्हें नहीं ले रहे हैं, तो आरबीआई ने सलाह दी है कि उन्हें नजदीकी बैंक में जमा किया जा सकता है या इनके बदले नोट लिए जा सकते हैं।
सिक्कों के प्रचलन, डिजाइन और लीगल टेंडर को लेकर किसी तरह का संशय नहीं रखना चाहिए। आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि वे सही जानकारी के लिए केवल आधिकारिक नोटिस और सर्कुलर पर ही भरोसा करें।
