खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने की तैयारी पूरी
ढाका। बांग्लादेश की गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनको 23 नवंबर को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 80 वर्षीय जिया को और भी कई उम्र संबंधी समस्याएं हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए लंदन ले जाने वाली एयर एंबुलेंस मंगलवार सुबह ढाका पहुंचेगी, जो कि रात को लंदन ले जाएगी। बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विमान को सुबह 8 बजे लैंडिंग का समय दिया गया है। जो कि उसी दिन रात 9 बजे प्रस्थान करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कतर सरकार ने लंबी दूरी की चिकित्सा निकासी के लिए एक एयर एम्बुलेंस का विकल्प चुनने के बाद जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप से विमान किराए पर लेकर इसकी व्यवस्था की है।
