मणिपुर में 67 एकड़ में लगी गैर-कानूनी अफीम की खेती खत्म
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- December 8, 2025
- 0
- 41
- 1 minute read
नई दिल्ली। मणिपुर में 67 एकड़ में लगी गैर-कानूनी अफीम की खेती खत्म कर दी गई है। ये जानकारी देते हुए पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी जिले की पहाड़ियों में 67 एकड़ में लगी गैर-कानूनी अफीम की खेती खत्म कर दी। यह कार्रवाई शुक्रवार और शनिवार को सुरक्षा बलों, एनसीबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने की।
पुलिस के बताया, ‘कांगपोकपी जिले के मकुई अशांग, लालोई, वाकोटफाई, चालजंग और आसपास के इलाकों की पहाड़ियों में 67 एकड़ में लगी गैर-कानूनी अफीम की खेती खत्म कर दी गई।’ इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के गवर्नर अजय कुमार भल्ला और राज्य सरकार के राज्य की अलग-अलग पहाड़ियों में अफीम की खेती खत्म करने के फैसले की तारीफ की है।उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के ‘नशा मुक्त भारत’ के विजन से मेल खाती है।
