जेन-जी शहीद दिवस’ नेपाल में हर साल मनाया जाएगा

 जेन-जी शहीद दिवस’ नेपाल में हर साल मनाया जाएगा
काठमांडू। नेपाल सरकार ने देश भर में सरकार-विरोधी प्रदर्शनों में मारे गए लोगों की याद में हर साल‘जेन-जी शहीद दिवस’ मनाने का फैसला किया है। यह दिवस बिक्रम संवत अनुसार भाद्र 23 को मनाया जाएगा। जो इस वर्ष 8 सितंबर को पड़ा था। कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को औपचारिक मंजूरी दी गई। सरकार ने घोषणा की है कि 8 और 9 सितंबर को काठमांडो के नयाबानेश्वर में हुए प्रदर्शनों में जिन लोगों की मौत हुई थी, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उस समय केपी शर्मा ओली की सरकार के निर्देश पर हुई गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कुल 76 लोगों की जान गई थी। संचार मंत्री जगदीश खरेल ने बताया कि शहीदों के परिवारों को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी दिए जाएंगे। इन प्रदर्शनों के कारण ओली सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। नेपाल का अगला आम चुनाव 5 मार्च को होना है।