मेक्सिको में थाने के बाहर धमाके में दो की मौत, आठ घायल
- राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- December 7, 2025
- 0
- 39
- 1 minute read
मेक्सिको। मेक्सिको के पश्चिमी राज्य मिशोआकान में स्थानीय थाने के बाहर बम धमाका हुआ। बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। स्थानीय और केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्र सरकार ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी थी और हाल ही में हुई दो हाई-प्रोफाइल हत्याओं के बाद अतिरिक्त सैनिक तैनात किए थे।
कोआहुआयाना सामुदायिक पुलिस के कमांडर हेक्टर जेपेदा ने कहा कि धमाके में उनके दो पुलिसकर्मी मारे गए और घायल होने वालों में नागरिक भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को धमाके के स्थल से काफी दूर पाया गया और धमाके से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।
कोआहुआयाना सामुदायिक पुलिस के कमांडर हेक्टर जेपेदा ने कहा कि धमाके में उनके दो पुलिसकर्मी मारे गए और घायल होने वालों में नागरिक भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को धमाके के स्थल से काफी दूर पाया गया और धमाके से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।
