जेल में आजम खान की तबीयत खराब, चेकअप कराने से किया मना

 जेल में आजम खान की तबीयत खराब, चेकअप कराने से किया मना
रामपुर। जेल में बंद सपा नेता आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जब 2 डॉक्टर्स उनका इलाज करने पहुंचे, तो आजम खान ने इलाज कराने से मना कर दिया। इससे आजम समर्थकों में रोष है। परिजनों ने आजम के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जेल प्रशासन भी चिंतित है। आजम खां से जिला अस्पताल के दो डॉक्टर मिलने और जांच करने जिला जेल पहुंचे। डॉक्टरों की टीम में फिजिशियन, सर्जन और आंखों के डॉक्टर शामिल थे। जिन्हें आजम खान ने खुद इलाज करने से मना कर दिया। उनके इस फैसले के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में आजम खान ने अपने परिवार से मिलने से भी इनकार किया था। उन्हें दो पैन कार्ड मामले में सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है, वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पासपोर्ट मामलों में सात साल की सजा मिली है।