रेलवे ने विंडो टिकट के लिए OTP अनिवार्य किया, मोबाइल नहीं रखने वाले ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- December 4, 2025
- 0
- 47
- 1 minute read
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब ऑनलाइन तत्काल टिकट के नियमों में बदलाव के बाद रिजर्वेशन काउंटर पर बनवाए जाने वाले तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव करने जा रही है। अब टिकट काउंटरों पर भी ओटीपी आधारित तत्काल टिकट देने की व्यवस्था शुरू होगी। यानी विंडो में बुकिंग के दौरान आप फार्म में मोबाइल नंबर भरकर देना होगा। बुकिंग क्लर्क आवेदन करते समय आपका मोबाइल नंबर डालेगा, इसके बाद ओटीपी आएगा। इसे आप बुकिंग क्लर्क को बताएंगे, वेरीफाई होने के बाद आपका तत्काल टिकट जनरेट होगा। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जो लोग मोबाइल फोन नहीं रखते। वे फिर कैसे तत्काल टिकट ले सकेंगे। ऐसे लोगों की मदद के लिए रेलवे ने कुछ तरीके सुझाएं है।
रेलवे का कहना है कि, आम यात्रियों को राहत देने और एजेंट द्वारा टिकट लेने से रोकने के लिए तत्काल टिकट की प्रक्रिया में ओटीपी का निर्णय अनिवार्य करने का कदम उठाया गया है। आजकल शहर हो या गांव सभी लोगों के पास मोबाइल फोन होते है। इसलिए ओटीपी को अनिवार्य कर दिया गया है। फिर भी किसी व्यक्ति के पास मोबाइल नहीं है और वह विंडो टिकट बुक कराने जा रहा है तो अपने किसी परिजन का मोबाइल लेकर जा सकता है। या टिकट बुकिंग के लिए परिजन का नंबर दे सकता है। ताकि वह उनसे पूछ कर ओटीपी दे सकते है।
जुलाई 2025 में रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन लागू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में ऑनलाइन सामान्य टिकटों की पहले दिन की बुकिंग पर भी ओटीपी सिस्टम शुरू किया गया। दोनों नियमों को यात्रियों ने आसानी से अपनाया, जिससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ी है। अब 28 अक्टूबर 2025 से आईआरसीटीसी पर एक और जरूरी बदलाव लागू हो गया है। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह नियम केवल उसी समय पर लागू होगा, जब टिकटों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। यानी पीक ऑवर्स सुबह 8 से 10 बजे में सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर ही टिकट बुक कर सकेंगे।
जुलाई 2025 में रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित वेरिफिकेशन लागू किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में ऑनलाइन सामान्य टिकटों की पहले दिन की बुकिंग पर भी ओटीपी सिस्टम शुरू किया गया। दोनों नियमों को यात्रियों ने आसानी से अपनाया, जिससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ी है। अब 28 अक्टूबर 2025 से आईआरसीटीसी पर एक और जरूरी बदलाव लागू हो गया है। सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह नियम केवल उसी समय पर लागू होगा, जब टिकटों की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। यानी पीक ऑवर्स सुबह 8 से 10 बजे में सिर्फ आधार वेरिफाइड यूजर ही टिकट बुक कर सकेंगे।
