29 करोड़ रुपये की ड्रग्स के सााथ दो विदेशी गिरफ्तार

 29 करोड़ रुपये की ड्रग्स के सााथ दो विदेशी गिरफ्तार
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने तीन अलग मामलों में तकरीबन 29 करोड़ रुपये की ड्रग्स को सीज किया है। पुलिस ने इन मामलों में अब तक 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ड्रग्स से जुड़े बाकी के आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि उनके द्वारा कुल 10 किलो 300 ग्राम एमएमडीए पिल्स और 8 किलो हाइड्रो गांजा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, इस ड्रग्स की खेप को जो कि न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए बेचने के लिए लाया गया था।तंजानिया की युवती गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, तंजानिया की नैंसी ओमेरी नाम की युवती बेंगलुरु में हेयर स्टाईलिस्ट का काम कर रही थी और इसकी आड़ में ड्रग्स बेचने का धंधा कर रही थी। नैंसी 2023 में टूरिस्ट वीजा पर नई दिल्ली आई और उसके बाद अलग-अलग जगहों से सस्ते दाम में ओआर ड्रग्स लेकर बेंगलुरु में बेचने का काम रही थी। CCB की टीम ने आरोपी महिला के पास से 9 किलो से ज्यादा एमएमडीए पिल्स बरामद किया जिसकी कीमत करीब साढ़े 18 करोड़ है।
2.5 करोड़ रुपये के ड्रग्स मिले
पुलिस ने इसके अलावा इमानुअल अरिंजे नाम के एक विदेशी युवक को भी गिरफ्तार किया है। उसके ढाई करोड़ रुपये के मूल्य की MMDA पिल्स के साथ अरेस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पहले भी ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल की सजा काट चुका है।

8 किलो हाइड्रो गांजा बरामद
तीसरे मामले में कस्टम के टिप ऑफ पर CCB की टीम ने चामराजपेट फोरिन पोस्ट ऑफिस में एक पार्सल को सीज किया है जिसमें तकरीबन 8 किलो हाइड्रो गांजा मिला है। पुलिस ने इस पार्सल को भेजने वाले और बेंगलुरु में जिसके नाम पर इसे भेजा गया, उन दोनों की तलाश शुरू कर दी है।