छत्तीसगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प

 छत्तीसगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ग्रामीणों और पुलिसवालों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे। दरअसल यहां के ग्रामीण अमेरा कोयला खदान के विस्तार का विरोध कर रहे थे। इस विरोध को देखते हुए वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक वहां तैनात पुलिस वालों पर हमला बोल दिया और पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर दिया। गांववाले लाठी-डंडे कुल्हाड़ी भी लेकर आए थे। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हैं। हालात को देखते हुए इलाके में एक्सट्रा फोर्स की तैनाती की जा रही है।