संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, हल्की नोकझोंक के बीच चला सदन

 संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, हल्की नोकझोंक के बीच चला सदन
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 2 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है। आज का दिन सत्र में हल्की नोकझोंक के बीच सदन चला। पिछले 2 दिनों की तरह हंगामे की वजह से स्थगित करना पड़ता है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ है और 19 दिसंबर तक चलेगा।
पीएम मोदी ने नेताओं के साथ बैठक
पीएम मोदी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक की। ये बैठक करीब एक घंटे चली।
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का बयान
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के बयान पर कहा, “कांग्रेस संसद के विषय में क्या सोचती है उनकी किस प्रकार की सामंती सोच है, उनकी संवैधानिक सोच नहीं है ये इसका परिचय है क्योंकि पहले दिन संसद में रेणुका चौधरी ने कुत्ता लाने का काम किया, कुत्ते से किसी को परेशानी नहीं है लेकिन उन्होंने संसद के अंदर बैठने वाले को कुत्ते हैं कहा और उन्होंने कल सेना का अपमान किया और आज जब उनसे संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने “भौ भौ’ कहा। कांग्रेस में हो सकता है ये भाषा चलती होगी क्योंकि वहां पर जानवरों की अहमियत है लेकिन जनता की नहीं। इससे ये दिखाता है कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है।”
राजनाथ सिंह के बयान को लेकर बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रदूषण पर मैं रोज बोलती हूं कि ये राजनीतिक मामला नहीं है सबको इस पर एकसाथ होकर कुछ करना चाहिए। इससे सभी प्रभावित हो रहे हैं इस पर चर्चा होनी चाहिए और चर्चा के अलावा ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, “यह सब ध्यान भटकाने के लिए है। कई ज़रूरी मुद्दे हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। वे ऐसे मुद्दे रोज उठा लेते हैं जिससे सिर्फ़ ध्यान भटके और हम जनता से जुड़े मुद्दों को न उठा पाए।’