आरबीआई की एमपीसी बैठक शुरू, महंगाई के बीच रेपो दर पर नजर

 आरबीआई की एमपीसी बैठक शुरू, महंगाई के बीच रेपो दर पर नजर
नई दिल्ली। आरबीआई की एमपीसी बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत का आर्थिक प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। महंगाई में तेजी से गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में जीडीपी का आंकड़ा 8.2 प्रतिशत पर रहा। नीतिगत नतीजों की घोषणा आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा 5 दिसंबर सुबह 10 बजे करेंगे।
आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आज से शुरू हुई। एमपीसी के सदस्य जीडीपी वृद्धि और महंगाई के नवीनतम आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति की भावी दिशा पर विस्तृत चर्चा करेंगे। नीतिगत नतीजों की घोषणा आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे करेंगे।
आर्थिक प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत का आर्थिक प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है और महंगाई में तेजी से गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही, जुलाई-सितंबर की अवधि में जीडीपी का आंकड़ा 8.2 प्रतिशत पर रहा।
वहीं महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के अनुसार भारत की खुदरा महंगाई अक्तूबर 2025 में तेजी से गिरकर 0.25 प्रतिशत पर आ जाएगी।