इमरान खान के बेटों ने शहबाज सरकार ये मांगा पिता के जिंदा होने का सबूत
- राजनीति राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- December 2, 2025
- 0
- 37
- 1 minute read
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और स्थिति को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच उनके बेटों ने जिंदा होने का ठोस सबूत मांगते हुए सार्वजनिक चिंता जताई है। उनके अनुसार कोर्ट के आदेश के बावजूद हर हफ्ते मिलने की अनुमति मिलने के बावजूद उन्हें अपने पिता से मिलने की कोई पक्की इजाजत नहीं मिली है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान से कोई वेरिफाइड कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है। उनके बेटों का कहना है कि अनिश्चितता और लगातार बातचीत की कमी परिवार के लिए “साइकोलॉजिकल टॉर्चर” का कारण बन गई है। कासिम खान ने कहा कि यह न जानना कि उनके पिता सुरक्षित हैं या घायल हैं, परिवार के लिए मानसिक रूप से बेहद कठिन स्थिति पैदा कर रहा है।
कासिम और सुलेमान ईसा खान वर्तमान में अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने अपने 72 वर्षीय पिता की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। कासिम ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को आखिरी बार नवंबर 2022 में देखा था और तब भी उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल थे। उन्होंने इसे एक “ह्यूमन राइट्स इमरजेंसी” करार दिया और कहा कि हर तरफ से दबाव बढ़ना चाहिए ताकि पिता सुरक्षित रहें।
इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक सेनेटर खुर्रम जीशान ने ANI से कहा कि इमरान खान जिंदा हैं और उनके खिलाफ विदेश जाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान खान को देश छोड़ने और चुप रहने के लिए प्रस्ताव दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
इमरान खान अगस्त 2023 से कई सजाओं के बाद जेल में हैं। उन्हें तोशखाना केस में सजाएं मिलीं, जिसमें ऑफिस में प्राप्त तोहफों को गैरकानूनी तरीके से बेचने का आरोप था। इसके अलावा डिप्लोमैटिक केबल लीक और अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े करप्शन केस में उन्हें लंबी सजा सुनाई गई। परिवार और PTI का आरोप है कि ये सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं और उनके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है।
कासिम और सुलेमान ईसा खान वर्तमान में अपनी मां जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने अपने 72 वर्षीय पिता की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। कासिम ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को आखिरी बार नवंबर 2022 में देखा था और तब भी उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल थे। उन्होंने इसे एक “ह्यूमन राइट्स इमरजेंसी” करार दिया और कहा कि हर तरफ से दबाव बढ़ना चाहिए ताकि पिता सुरक्षित रहें।
इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक सेनेटर खुर्रम जीशान ने ANI से कहा कि इमरान खान जिंदा हैं और उनके खिलाफ विदेश जाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमरान खान को देश छोड़ने और चुप रहने के लिए प्रस्ताव दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
इमरान खान अगस्त 2023 से कई सजाओं के बाद जेल में हैं। उन्हें तोशखाना केस में सजाएं मिलीं, जिसमें ऑफिस में प्राप्त तोहफों को गैरकानूनी तरीके से बेचने का आरोप था। इसके अलावा डिप्लोमैटिक केबल लीक और अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े करप्शन केस में उन्हें लंबी सजा सुनाई गई। परिवार और PTI का आरोप है कि ये सभी मामले राजनीति से प्रेरित हैं और उनके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ है।
