शेयर बाजार लाल निशान पर खुला; सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

 शेयर बाजार लाल निशान पर खुला; सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
मुंबई। शेयर बाजार आज मंगलवार (2 दिसम्बर) को गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 7:50 बजे 42 अंक गिरकर 26,312 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।
सेंसेक्स 100 अंक टूटा है। जबकि निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है। रिकॉर्ड हाई को छूने के एक दिन बाद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स के चाल अब फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण, वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों और प्राइमेरी मार्केट की गतिविधियों से तय होने की संभावना है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजार मंगलवार को ज्यादातर बढ़त में रहे। दक्षिण कोरियाई ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली। यह बढ़त तब दर्ज हुई जब अमेरिकी कॉमर्स मंत्री हावर्ड लट्निक ने पुष्टि की कि दक्षिण कोरिया से आयातित वाहनों पर अमेरिका की 15 प्रतिशत की घटाई गई ऑटो टैरिफ दर 1 नवंबर से रेट्रोस्पेक्टिव रूप से लागू होगी। ह्युंदै मोटर और किया के शेयर क्रमशः लगभग 5 प्रतिशत और 3 प्रतिशत चढ़े, जिससे कोस्पी 1.02 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।
दक्षिण कोरिया में नवंबर की मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़ी, जो अनुमान से थोड़ी अधिक रही। जबकि कोर मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत पर स्थिर रही। इन स्थिर आंकड़ों ने बैंक ऑफ कोरिया के 2.5 प्रतिशत पर ब्याज दरें स्थिर रखने के फैसले को समर्थन दिया।
जापान का निक्केई 225 शुरुआती कारोबार में 0.54 प्रतिशत बढ़ा। जेजीबी (जापानी सरकारी बॉन्ड) यील्ड में तेज उछाल आया, जहां 10-वर्षीय यील्ड 1.88 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो 2008 के बाद सबसे अधिक है। यह दर वृद्धि की बढ़ती उम्मीदों के कारण हुआ। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 भी 0.12 प्रतिशत चढ़ा।
निवेशकों की धारणा सतर्क
वॉल स्ट्रीट पर क्रिप्टो-प्रेरित बिकवाली के बाद निवेशकों की धारणा सतर्क रही। बिटकॉइन लगभग 6 प्रतिशत गिरा, जिससे कॉइनबेस और स्ट्रैटेजी जैसी क्रिप्टो-लिंक्ड कंपनियों के शेयर टूटे। जबकि एआई कंपनियां ब्रॉडकॉम और सुपर माइक्रो कंप्यूटर में भी प्रॉफिट-बुकिंग देखने को मिली। एसएंडपी 500 में 0.53 प्रतिशत की गिरावट हुई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.38 प्रतिशत नीचे रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.9 प्रतिशत गिर गया।