पीएम मोदी ने गोवा में किया भगवान राम प्रतिमा का उद्घाटन

 पीएम मोदी ने गोवा में किया भगवान राम प्रतिमा का उद्घाटन
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण गोवा जिले के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मठ के 550वें साल के जश्न ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के मौके पर मठ आए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने रामायण थीम पार्क गार्डन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने एक विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
एकता से होकर गुजरता है विकसित भारत का रास्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवा में कहा कि विकसित भारत का रास्ता लोगों की एकता से होकर गुजरता है। उन्होंने कहा कि आज देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण हो रहा है और अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन महाकाल महालोक इसका उदाहरण हैं। उन्होंने 550 साल पुराने श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्थम मठ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था अनेक कठिन दौर से गुजरकर भी समाज को दिशा देती रही है।
मठ ने नहीं खोई अपनी दिशा’
इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने कहा, यहां भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति स्थापित की गई। तीन दिन पहले मुझे अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज फहराने का सौभाग्य मिला। पीएम मोदी ने कहा कि बदलते समय और चुनौतियों के बीच भी इस मठ ने अपनी दिशा नहीं खोई। बल्कि यह ‘मठ’ लोगों को दिशा देने वाला सेंटर बनकर उभरा। यही इसकी पहचान है। यह मठ समय के साथ बदलता रहा है।