हावड़ा में TMC नेता को अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट; साथी गंभीर

 हावड़ा में TMC नेता को अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट; साथी गंभीर
हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में अज्ञात हमलावरों ने एक टीएमसी ग्राम पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके सहयोगी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित पर रात करीब 11 बजे घर लौटने के दौरान हमला हुआ। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के ग्राम पंचायत सदस्य देबोब्रत मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, ये वारदात गुरुवार देर रात में हुई। इस हमले में मंडल का साथी अनुपम राणा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस के अनुसार, देबोब्रत मंडल, जिन्हें इलाके में बाबू मंडल के नाम से जाना जाता था, रात करीब 11 बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी निश्चिंदा-बुरो शिबतला इलाके में दो बाइक सवार बदमाश उनके करीब आए और उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं।
इलाज के दौरान टीएमसी नेता की मौत
हमले में टीएमसी नेता की कमर और कंधे में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। इसी दौरान उनके साथी अनुपम ने हमलावरों का विरोध करने की कोशिश की, जिस पर उन्हें भी गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत बेलूर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मंडल को गंभीर स्थिति में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, अनुपम को हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।